Say Yes To Life , Say No To Drugs

Say Yes To Life , Say No To Drugs
Written by Nitu Saha
नष्ट होना नहीं चाहता मैं
बर्बाद होना नहीं चाहता मैं
ख़त्म भी होना नहीं चाहता मैं
तो क्यों मैंने आज जीने की उम्मीद खो दी है
क्यों मैंने खुदको आज इस समाज से दूर कर लिया है
क्यों बिना कारण मैं एक उलटी दिशा में चल रहा हूँ
क्यों बिना कारण ही मैं इस दल दल में फंसता जा रहा हूँ
क्यों इसे शुरू करके अब छोड़ नहीं पा रहा हूँ मैं
आखिर क्यों
आखिर क्यों इस सवाल का जवाब नहीं ढूंढ पा रहा हूँ मैं
नशे में खो दिया है आज सब कुछ मैंने
क्यों वक़्त रहते जीवन का अर्थ नहीं समझा मैंने
क्यों नहीं सुना मैंने तब अपनों की आवाजें
दुःख देके अपनों को ,दर्द देके अपनों को
सिर्फ अपमान ही तो पाया है मैंने
पढ़ाई -लिखाई करके क्या होगा ये भी नहीं समझा मैंने
पढ़ाई के पैसों से सिर्फ नशा ही नशा किया है मैंने
एक बार नहीं ,दो बार नहीं ,तीन -चार -पांच बार भी नहीं
बार बार हर बार सिर्फ यही तो किया है मैंने
मुश्किल से चलता है ये घर – संसार
कभी नहीं ये समझा मैंने
नशे में ही दिन ,नशे में ही रात
ऐसे ही एक एक दिन काटा है मैंने
लोग हँसते थे मुझपर
मेरे अपनों को भी बहुत सुनाते थे
लेकिन मैंने कभी समझने की कोशिश नहीं की
जिंदगी होते हुए भी अब मरना होगा मुझे
मैंने फिर भी हर बार यही गलती की
बार- बार हजार बार बस यही गलती की
लेकिन दोस्तों तुम्हारे पास वक़्त है
अभी भी वक़्त है तुम्हारे पास
काण खोलके सुन लो तुम सब आज
इस नशे को कभी भी अपनी जिंदगी मत बनने दो
इसे आज और अभी अपने जीवन से निकाल दो
ये नशा तुम्हे कही का नहीं छोड़ेगा
तुम अभी इसे अपने जीवन से निकाल दो
नशे की गुलाम अब और मत बनो
तुम सब अपने लिए एक आजाद जिंदगी चुनो
काले धुएं के साथ साथ उड़ना तुम आज से ही बंद कर दो
खुली हवा और खुली आसमान के नीचे
तुम फिर से एक नई दुनिया बसा लो
इस नशे की कोई जरूरत नहीं है जिंदगी में
तुम आज से ही इसके बारे में सोचना बंद कर दो
तुम्हे जिंदगी में अभी बहुत कुछ देखना है,बहुत कुछ करना है
इसलिए नशे को नहीं
अब तुम जिंदगी को अपनालो
जिंदगी को अपनालो
इंसान हो आजाद पैदा हुए थे आजाद होकर जिओ
इस गुलामी और अँधेरे से अब अपने आपको तुम मुक्त कर लो
अपने आपको तुम मुक्त कर लो
निडर बनो , साहसी बनो
अपने अंदर की ताकत को पहचानो
अपनों के तरफ फिर से एक बार तुम देखने की कोशिश करो
अब कुछ नई और अच्छी आदतों को तुम धीरे धीरे अपनाने की कोशिश करो
ऐसे ही सब मिलकर अब एक स्वस्थ दुनिया बनाओ
एक ही सुर में अब सब दिल खोल के गाओ
Yes To Life , No To Drugs
Yes To Life , No To Drugs
Yes To Life , No To Drugs
एक बार नहीं, दो बार नहीं, बार- बार गाओ
एक बार नहीं, दो बार नहीं, बार- बार गाओ …
धन्यवाद